छत्तीसगढ़ में बस नदी में गिरी, 32 लोग घायल

छत्तीसगढ़ सूरजपुर
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

सूरजपुर (छत्तीसगढ), पांच सितंबर (ए)। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) के कम से कम 32 कर्मचारी रविवार को उस समय घायल हो गये, जब उनकी बस राज्य के सूरजपुर जिले में एक नदी में गिर गयी।

पुलिस ने बताया कि एसईसीएल के कुल 43 कर्मी बस में सवार होकर कंपनी के भटगांव मुख्यालय से महान कोल माइन्स जा रहे थे। जब बस सुखदेवपुर गांव के पास एक पुल पर पहुंची तो चालक ने स्टीयरिंग व्हील से नियंत्रण खो दिया और बस पुल की सीमेंट की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में सवार सभी लोगों को भटगांव के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 32 लोगों को अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। बाकी लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

अधिकारी ने कहा कि नदी में पानी का स्तर कम था, अन्यथा और भी बड़ा हादसा हो सकता था। इस बाबत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Facebook
Twitter
Whatsapp