जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 617 नए मामले

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

श्रीनगर, 12 नवंबर (ए) जम्मू-कश्मीर में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 617 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,00,968 हो गई। वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,566 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 226 मामले जम्मू संभाग से तथा 391 मामले कश्मीर घाटी से सामने आए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 153 मामले सामने आए हैं और इसके बाद जम्मू में 93 लोग संक्रमित हुए।

उन्होंने बताया कि अब केंद्रशासित प्रदेश में 5,578 मरीजों का इलाज चल रहा है और 93,824 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर में आठ लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई। इनमें से तीन मरीजों की मौत जम्मू में और बाकी पांच लोगों की मौत कश्मीर घाटी में हुई।

FacebookTwitterWhatsapp