नीलगिरी माउंटेन रेलवे का एक डिब्बा पटरी से उतरा, कोई हताहत नहीं

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

उधगमंडलम (तमिलनाडु): 26 फरवरी (ए) नीलगिरी माउंटेन रेलवे ट्रेन की एक बॉगी सोमवार को पटरी से उतर गई।

पुलिस ने बताया कि एक भैंस से टकराने के बाद बॉगी पटरी से उतर गई। उसने कहा कि इस हादसे में कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। ट्रेन की चपेट में आने और कुछ दूर तक घसीटे जाने के कारण भैंस की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार ट्रेन कोयंबटूर के पास मेट्टुपालयम से रवाना हुई थी और ऊटी (उदगमंडलम) जा रही थी और उसी दौरान फर्न हिल्स इलाके में यह घटना हुई।रेल खंड पर यातायात निलंबित कर दिया गया है और सेवा बहाल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp