नोएडा में एक वाहन चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedin
Pinterest
Whatsapp

नोएडा, एक सितम्बर (एएनएस )। नोएडा में बिसरख थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर, उसके पास से चोरी के चार ऑटो रिक्शा बरामद किए हैं।

अपर उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को थाना बिसरख पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर गैलेक्सी वेगा गोल चक्कर के पास से गौरव को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने चोरी के चार ऑटो-रिक्शा भी बरामद किए हैं।

अपर उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसके गिरोह में ज्ञानी, पंकज, तथा बृजपाल नागर नाम के तीन और व्यक्ति भी शामिल हैं। ये लोग गौतम बुद्ध नगर तथा आसपास के जनपदों में ऑटो-रिक्शा चोरी करते हैं और फिर उनके फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें बेच देते हैं।

उन्होंने बताया कि उसके तीन फरार साथियों की तलाश जारी है।

FacebookTwitterWhatsapp