पीछा करके क्लब के मालिक को पीटा, कार पर गोलियां दागकर धमकाया

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली,21 दिसंबर (ए)।दक्षिण दिल्ली के फतेहपुर बेरी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह कुछ लोगों ने गुरुग्राम स्थित एक क्लब मालिक का सात किलोमीटर तक पीछा करके उनकी पिटाई की और उनकी कार पर गोलियां दागकर धमकी भी दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने करीब सात किलोमीटर तक पीड़ित की कार का पीछा किया।उन्होंने बताया कि पीड़ित की पहचान सुंदर के रूप में हुई है, जिनके सिर में चोटें आईं हैं और उनकी कार पर कई गोलियां लगीं हैं।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, सुबह आठ बजकर 53 मिनट पर राहुल नामक व्यक्ति की एक पीसीआर कॉल मिली, जिसने कहा कि उसके भाई सुंदर पर दिल्ली में घर लौटते समय कुछ लोगों ने हमला किया।

पुलिस को सुंदर की कार सड़क किनारे खड़ी मिली, जिस पर तीन गोलियां दागी गई थीं।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुंदर को एम्स अस्पताल ले जाया गया क्योंकि उनके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई चोटें लगी थीं। उन्हें कोई गोली नहीं लगी थी।’’

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) चंदन चौधरी ने कहा कि सुंदर का कुछ लोगों के साथ वित्तीय विवाद था, जिन पर संदेह है कि उन्होंने कार से गुरुग्राम के ग्वाल पहाड़ी से लेकर फतेहपुर बेरी इलाके तक उनका पीछा किया था।

पुलिस ने कहा कि संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के लिए कई टीम गठित की गई हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp