बदला लेने के लिये नाबालिग लड़के ने किया रेप व हत्या,सीसीटीवी फुटेज से खुला राज

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई,दो दिसंबर (ए)। महाराष्ट्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 15 साल के लड़के ने पिता से बदला लेने के लिए पहले उसकी 9 साल की बच्ची के साथ रेप किया और बाद में उसकी हत्या कर दी. आरोपी का बच्ची के पिता से कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. कल्याण रेलवे स्टेशन के पास कल्याणी पश्चिम क्षेत्र में एक रिहायशी सोसायटी में गुरुवार की सुबह 9 साल की बच्ची का शव मिलने के बाद यह मामला सामने आया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने पंचनामा दायर कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद लड़के की पहचान की और इलाके के कुछ लोगों से लड़के के ठिकाने के बारे में पूछताछ करने के बाद उसे अपनी हिरासत में लेकर महात्मा फुले थाने ले आई। पूछताछ के दौरान लड़के ने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले उसका लड़की के पिता से झगड़ा हुआ था और कथित तौर पर उसके साथ मारपीट भी की गई थी. मारपीट का बदला लेने के लिए लड़के ने लड़की का अपहरण कर लिया, उसके साथ बलात्कार किया और फिर ब्लेड से उसका गला काट दिया. महात्मा फुले पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया और लड़के को निगरानी गृह भेज दिया और आगे की जांच कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp