भीलवाड़ा में युवक की चाकू मारकर हत्या

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

जयपुर, 11 मई (ए) राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में मंगलवार देर रात दो लोगों ने 20 साल के एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इलाके में तनाव को देखते हुए एहतियातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा बाजार बंद की घोषणा को देखते हुए मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में दो लोगों ने बीती देर रात शास्त्री नगर निवासी 20 वर्षीय आदर्श तापड़िया पर हमला कर दिया।

हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर जमा हो गए।

पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है, ताकि भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोका जा सके। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

Facebook
Twitter
Whatsapp