महिला ने अपने जुड़वा बच्चों की हत्या कर खुद को फांसी लगाकर दी जान

उत्तर प्रदेश जौनपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जौनपुर,03 सितम्बर (ए)। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर केराकत कोतवाली क्षेत्र के तरियारी गांव में बीती रात एक महिला ने परिवारिक कलह से ऊबकर अपने दो जुड़वा बच्चों की हत्या करके खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।
उक्त गांव निवासी मनोज कुमार पाल की पत्नी सरोजा देवी पाल बीती रात अपने 10 माह के दो जुड़वा बेटों की पहले हत्या की फिर उसके बाद खुद मौत को गले लगा लिया। सुबह होने पर जब इस घटना की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो अच्छी खासी भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई।
मौके पर आईजी वाराणसी समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मां और दोनों बच्चों की लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और छानबीन करने में जुट गई है। एक साथ हुई तीन मौतों से पूरे गांव में कोहराम मचा है।

Facebook
Twitter
Whatsapp