मिग-29के’ हादसा : लापता पायलट की तलाश जारी

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

मुंबई, 30 नवंबर (ए) भारतीय नौसेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए प्रशिक्षु ‘मिग 29के’ विमान हादसे के बाद से लापता दूसरे पायलट की तलाश जारी है और इसके लिए नौकाएं एवं विमान तैनात किए गए हैं। यह विमान 26 नवंबर को गोवा के तट से अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में एक पायलट को बचा लिया गया था। नौसेना के एक प्रवक्ता ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक सैन्य विज्ञप्ति के मुताबिक, लापता पायलट कमांडर निशांत सिंह का पता लगाने के लिए नौसेना की नौकाएं एवं विमान तटीय क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं। साथ ही गोताखोरों की मदद से पानी के भीतर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

नौसेना ने रविवार को कहा था कि गोवा के तट से अरब सागर में लापता हो गए मिग-29 के विमान का कुछ मलबा मिल गया है, जिसमें विमान का टर्बो चार्जर, ईंधन टैंक इंजन, विंग इंजन समेत कुछ मलबा मिला है। रूस निर्मित विमान ने बृहस्पतिवार को विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य से उड़ान भरी थी और शाम में करीब पांच बजे यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था

FacebookTwitterWhatsapp