अज्ञात युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका

उत्तर प्रदेश फतेहपुर
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

फतेहपुर , 15 जून (ए)। यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया। पुलिस के मुताबिक, युवती की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि मंगलवार की अपराह्न करीब तीन बजे ग्रामीणों की सूचना पर ललौली पुलिस ने बांदा जिले के चिल्ला और तिंदवारी कस्बे के बीच एक अज्ञात युवती का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। युवती की उम्र लगभग 19 साल होगी।

उन्होंने बताया कि युवती का चेहरा पूरी तरह नीला था और प्रथमदृष्टया जहर देकर कहीं और हत्या करने के बाद उसे यहां फेंका जाना प्रतीत होता है। एसपी ने कहा, “उसके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए और शरीर के कपड़े भी अस्त-व्यस्त नहीं थे, ऐसे में नहीं लगता कि दुष्कर्म बाद युवती की हत्या की गई होगी, फिर भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।’’

अंतिल ने कहा कि फतेहपुर जिले के अलावा आस-पास के जिलों से गायब युवतियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और शीघ्र घटना के पर्दाफाश के निर्देश दिए गए हैं।

Facebook
Twitter
Whatsapp