अफगानिस्तान में विस्फोट में पूर्व टीवी प्रस्तोता की मौत

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

काबुल,सात नवंबर (ए) अफगानिस्तान के तोलो टीवी में प्रस्तोता रह चुके यामा सियावाश की गाड़ी में लगाए गए एक बम में विस्फोट होने से उनकी और दो आम नागरिकों की मौत हो गई।

काबुल पुलिस ने याह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मारे गए दो आम लोगों की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो सकी है।

अभी किसी ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।

प्रारंभिक खबरों के अनुसार पत्रकार अपने घर के नजदीक ही थे जब उनकी कार में लगाए बम में विस्फोट हुआ।

प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद रफी के अनुसार कार में आग लगने के बाद सबसे पहले सियावाश के भाई और पिता वहां पहुंचे।

रफी के अनुसार घटना में कार सवार सभी तीन लोग मारे गए।

FacebookTwitterWhatsapp