Site icon Asian News Service

अमेरिकी सीनेट में युद्ध अपराधों के लिए पुतिन की जांच कराने वाला प्रस्ताव पारित

Spread the love

वाशिंगटन, 16 मार्च (ए) अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन पर हमले को लेकर युद्ध अपराधों के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके प्रशासन की जांच कराने की मांग करने वाले एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

सीनेटर लिंडसे ग्राहम के प्रस्ताव में कहा गया है कि सीनेट पुतिन के निर्देश पर रूसी सैन्य बलों द्वारा किए जा रहे ‘‘मानवता के खिलाफ हिंसा, युद्ध अपराधों, अपराधों’’ की कड़ी निंदा करती है। यह प्रस्ताव संभावित युद्ध अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालतों को पुतिन, उनकी सुरक्षा परिषद और सैन्य नेताओं की जांच कराने के लिए प्रेरित करता है।

सीनेट में बहुसंख्यक नेता चक शूमर ने कहा, ‘‘इन अत्याचारों की युद्ध अपराधों के तौर पर जांच की जानी चाहिए।’’

अमेरिकी संसद में दोनों दलों के सांसदों ने यूक्रेन में रूस के युद्ध के खिलाफ एकजुटता दिखायी है। सीनेट में इस प्रस्ताव को मंगलवार को निर्विरोध पारित कर दिया गया।

Exit mobile version