अमेरिकी सीनेट में युद्ध अपराधों के लिए पुतिन की जांच कराने वाला प्रस्ताव पारित राष्ट्रीय March 16, 2022March 16, 2022Asia News ServiceSpread the loveवाशिंगटन, 16 मार्च (ए) अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन पर हमले को लेकर युद्ध अपराधों के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके प्रशासन की जांच कराने की मांग करने वाले एक प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया।