अयोध्या में सीएम योगी ने लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न को नए आसान पर कराया विराजमान

अयोध्या उत्तर प्रदेश
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रीरामजन्मभूमि में भगवान श्रीराम के भाइयों को नए आसन पर विराजमान कराया। पांच अगस्त को होने वाले भव्य राम मंदिर के शिलान्यास की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री आज दोपहर अयोध्या पहुंचे और अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया। इस मौके पर उन्होने लक्ष्मण भरत और शत्रुधन की प्रतिमाओं को नए आसान पर विराजमान कराया।

एक दिवसीय संक्षिप्त दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को प्रस्तावित भूमि पूजन के कार्यक्रम की समीक्षा करेंगे और आमंत्रित मेहमानों की सूची को अंतिम रूप देंगे। मुख्यमंत्री हनुमानगढ़ी भी जायेंगे और बाद में संतों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। पांच अगस्त को दोपहर 12.15 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। भूमि पूजन काशी, प्रयागराज और अयोध्या के आचार्य वैदिक मंत्रो द्वारा करेंगे।

FacebookTwitterWhatsapp