अलीगढ़ के जंगल में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली, दो फरार

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

अलीगढ़, 19 सितम्बर एएनएस। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के अमरौली और सियाखास के जंगलों में शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों में हुई मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि दो फरार हो गए । पुलिस ने बताया कि गोकशी के इरादे से आए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए। दो बदमाश मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस फरार दोनों गोकशों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार एसओ जवां अभय शर्मा शुक्रवार की देर रात गश्त पर थे।उन्हें सूचना मिली कि टेंपो में सवार कुछ लोग गोकशी करने की फिराक में हैं, इस पर सक्रिय हुई टीम ने क्वार्सी पुलिस को भी बुला लिया। दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गोकशों को सिया खास के जंगल में घेर लिया, जहां गोकशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने दो गोकशों को धर दबोचा। दोनों के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए गोकशों ने अपने नाम जावेद और जाहिद निवासी रजा नगर क्वार्सी बताया है।

Facebook
Twitter
Whatsapp