आगरा : गोशाला में 11 गायों की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

आगरा उत्तर प्रदेश
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

आगरा, 16 जुलाई (ए) आगरा की एक गोशाला में एक ही दिन में 11 गायों की मौत होने के मामले में प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। आगरा प्रशासन के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।.

जिलाधिकारी नवनीत चहल ने घटना पर नाराजगी जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।.स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत कुकथरी की सरकारी गोशाला में पिछले एक महीने से गायों को पर्याप्त चारा-पानी नहीं मिल रहा है और इन 11 गायों की मौत भूख-प्यास के कारण हुई है।

ग्रामीणों का आरोप है कि गोशाला के कर्मचारी गायों की मौत होने के बाद जेसीबी की मदद से शवों को गुपचुप दफनाने का प्रयास कर रहे थे।

ग्रामीणों से इस घटना की सूचना पाकर प्रशासनिक अधिकारियों और पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची।

उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश कुमार अग्रवाल और पशु चिकित्सा अधिकारी, पिनाहट शिवांगी दुबे ने गोशाला का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए गायों के लिए पर्याप्त चारा-पानी की व्यवस्था करने को कहा।

अग्रवाल ने कहा कि मृत गायों का पोस्टमार्टम कराया गया है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चलेगा।

Facebook
Twitter
Whatsapp