आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस-ट्रक की टक्कर में दो की मौत, कई यात्री घायल

उत्तर प्रदेश कन्नौज
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp


कन्नौज 12 सितम्बर एएनएस।उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तालग्राम इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह स्लीपर बस ट्रक में पीछे से घुस गई जिसके चलते हादसे में बस के ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार यात्रियों में 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा कन्नौज जिले के तालग्राम थाना के पास हुआ। आगरा से लखनऊ की तरफ जी रही तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना जोरदार था कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया, ट्रक और बस के बीच फंसे ड्राइवर और हेल्पर की की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

ड्राइवर लखनऊ स्थित रिजर्व पुलिस लाइन महमूदाबाद का निवासी मनीष तिवारी था। यात्रियों ने बताया कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही यूपीडा और एनसीसी के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायल सवारियों को इलाज के लिए तिर्वा में स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

Facebook
Twitter
Whatsapp