आग से जलकर एक व्‍यक्ति की मौत, शिनाख्‍त नहीं

उत्तर प्रदेश बहराइच
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बहराइच 28 दिसंबर (एएनएस )। यूपी के बहराइच जिले के थाना दरगाह शरीफ इलाके में करीब 45 वर्षीय एक व्‍यक्ति की जिंदा जलकर मौत हो गई है। पुलिस का अनुमान है कि अलाव तापते समय नींद आ जाने से यह घटना हुई है। अभी उसकी शिनाख्‍त नहीं हो पाई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर त्रयंबक नाथ दूबे ने सोमवार को बताया कि आसपास के लोगों से आज सुबह मालूम हुआ कि थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के नूरूद्दीन चक मोहल्ले में एक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति बीते दो तीन दिनों से एक अर्द्धनिर्मित दुकान में रह रहा था। सोमवार सुबह अलाव की आग में जला हुआ उसका शव मोहल्ले वालों ने देखा।

दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि बीती रात अलाव तापते समय उसे नींद आ गयी होगी और आग में गिरने से वह जल गया होगा। उन्‍होंने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पहचान के लिए मुर्दाघर में रखा गया है और पहचान होने के बाद अथवा 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

FacebookTwitterWhatsapp