ईडी ने आरएफएल धनशोधन मामले में एस्सेल समूह की कंपनियों की तलाशी ली

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नयी दिल्ली: 25 जनवरी (ए) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रेलिगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड (आरएफएल) से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक के कोष के कथित हेरफेर से जुड़ी जांच के सिलसिले में मुंबई में एस्सेल समूह की कंपनियों पर छापा मारा और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए।

ईडी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि कोंटी इन्फ्रापावर एंड मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, एडिसन इन्फ्रापावर एंड मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, एशियन सैटेलाइट ब्रॉडकास्ट लिमिटेड, वाइडस्क्रीन होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड, जयनीर कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड, स्पिरिट इन्फ्रापावर एंड मल्टीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े तीन परिसरों और एस्सेल समूह के एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी (जिसका नाम नहीं था) के आवासीय परिसर पर बुधवार को छापा मारा गया।

FacebookTwitterWhatsapp