Site icon Asian News Service

ईरान का दावा, महान वैज्ञानिक की हत्या में इजरायल की भूमिका संदिग्ध

Spread the love

तेहरान, 28 नवम्बर (ए)। ईरान में तेहरान के पास शुक्रवार को एक ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादे की हत्या लेकर ईरान ने आरोप लगाया कि देश के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक की हत्या में इजरायल की भूमिका के गंभीर संकेत मिले हैं। ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने शुक्रवार को ट्वीट किया, आतंकवादियों ने एक प्रख्यात ईरानी वैज्ञानिक की हत्या कर दी। यह कायरता-इजरायल की भूमिका के गंभीर संकेतों के साथ-साथ अपराधियों की हताशा को दर्शाती है। बता दें कि मीडिया के अनुसार वैज्ञानिक की कार पर हथियारबंद आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। 
हालांकि, इजरायल ने इस आरोप पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फखरीजादेह के बारे में बात करते हुए जनता को उस नाम को याद रखने के लिए कहा था। इजरायली की खुफिया एजेंसी मोसाद काफी समय से वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की तलाश में थी। वहीं, हाल ही में नेतन्याहू की स‌ऊदी क्राउन प्रिंस, यूएई और बहरीन के राजनेताओं से हुई मुलाकातों को भी इससे जोड़कर देखा जा रहा है। 

Exit mobile version