बांदा (उप्र): 25 मई (ए)।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बच्चेलाल प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से शनिवार शाम चाय के दुकानदार प्रह्लाद सिंह पटेल को गिरफ्तार किया गया है जिस पर शुक्रवार को छह साल की बच्ची से दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है।
उन्होंने बताया कि गांव के एक व्यक्ति ने शनिवार को दर्ज कराई तहरीर में आरोप लगाया कि शुक्रवार को उसकी बेटी घर के बाहर खेल रही थी तभी पटेल उसे बिस्कुट देने के बहाने अपने घर ले गया और वहां कथित तौर पर उससे दुष्कर्म किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार सुबह अत्यधिक रक्तस्राव होने पर परिजनों को घटना की जानकारी हुई जिसके बाद थाने में मामला दर्ज करवाया।
उन्होंने बताया कि चिकित्सीय जांच के लिए बच्ची को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पीड़िता खतरे से बाहर है। गिरफ्तार आरोपी को नियमानुसार अदालत में पेश किया जाएगा।