उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में ‘कन्या पूजन’ किया

उत्तर प्रदेश गोरखपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

गोरखपुर,25 अक्टूबर एएनएस। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शारदीय नवरात्रि के नवमी पर रविवार को गोरखनाथ मंदिर में ‘कन्या पूजन’ किया । इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे पहले पूरे प्रदेशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देता हूं, शारदीय नवरात्रि के नवमी के अवसर पर अभी यहां नौ कन्याओं का पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। इस पूजन के तत्काल बाद विजयादशमी की शुभ तिथि प्रारंभ हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कन्या, बटुक भैरव पूजन और कन्याओं को भोज कराने के बाद नौ दिन के व्रत का पारण करेंगे। उसके बाद अपराह्न विजयदशमी विजय शोभायात्रा में शामिल होंगे। मानसरोवर मंदिर में देव विग्रहों के पूजन और अभिषेक के बाद मानसरोवर रामलीला के मंच पर राजा रामचंद्र के राजतिलक समारोह में शामिल होकर श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। 

FacebookTwitterWhatsapp