अधिकारी ने बताया कि शारीरिक तकलीफों से परेशान रहने के कारण संभवतः उद्योगपति ने यह कदम उठाया है, हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।जानकारी लगते पुलिस मौके पर पहुंची, शव को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के अनुसार घटना रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच की है।अजय ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने कमरे में गोली मारी है, गोली आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य उनके कमरे की तरफ दौड़े लेकिन कमरा अन्दर से बंद था, बाद में उन्होंने खिड़की का कांच तोड़कर कमरे में प्रवेश किया तो वह खून से लथपथ पड़े थे। एडिशनल एसपी को परिजनों ने यह भी बताया कि कुछ वर्षों पूर्व उनकी हिप्स का ऑपरेशन रायपुर में हुआ था, उसके दर्द से वे परेशान थे और डिप्रेशन में थे।