Site icon Asian News Service

उपचुनाव: बूथों पर लगी मतदाताओं की कतार, सुबह 9 बजे तक रामपुर में 8% आजमगढ़ में 9% मतदान

Spread the love


आजमगढ़- रामपुर, 23 जून (ए)। यूपी के आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए गुरुवार को सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। दोनों सीटों पर मतदान के लिए वोटरों में उत्‍साह दिखाई दे रहा है। सुबह से ही बूथों पर वोटरों की कतार लगी हुई है। रामपुर में छह और आजमगढ़ में 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। सुबह 9 बजे तक आजमगढ़ में 9.21 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं रामपुर में 7.86 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और भाजपा प्रत्याशी घनश्याम लोधी ने वोट डाला। सुबह 9 बजे तक रामपुर में 7.86 फीसदी और आजमगढ़ में 9.21 फीसदी मतदान हुआ।
दोनों सीटों पर सपा और भाजपा की प्रतिष्‍ठा दांव पर लगी हुई है। मतगणना 26 जून को होगी। बसपा ने रामपुर में प्रत्‍याशी नहीं दिया है। आजमगढ़ में गुड्डू जमाली बसपा के उम्‍मीदवार हैं। सपा-भाजपा और बसपा तीनों अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। भाजपा ने दोनों सीटों पर इस बार अपनी पूरी ताकत झोंकी है। जबकि अखिलेश यादव ने खुद को उपचुनाव प्रचार से दूर रखा। वह न तो आजमगढ़ में प्रचार के लिए गए, न ही रामपुर में।

Exit mobile version