करीब 29,000 वकीलों को दी गयी जीवन बीमा पॉलिसी

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

 दिल्ली, तीन दिसंबर (ए) राष्ट्रीय राजधानी में करीब 29,000 वकीलों के लिए 10-10 लाख रूपये की जीवन बीमा पॉलिसी इस महीने शुरू हुई हैं। दिल्ली बार काउंसिल (बीसीडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

ये पॉलिसी बीसीडी में पंजीकृत वकीलों को दी गयी हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री वकील कल्याण योजना के तहत आवेदन दिया था। यह एक दिसंबर से शुरू हुई है।

बीसीडी के अध्यक्ष वरिष्ठ वकील रमेश गुप्ता ने कहा, ‘‘ शीघ्र ही वकीलों को पांच लाख रूपये की मेडिक्लेम पॉलिसी मिलेगी जिसमें वे, उनके पति/पत्नी, दो बच्चे शामिल होंगे। पूरे बीमा प्रीमियम के लिए दिल्ली सरकार ने योगदान दिया।’’

बीसीडी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया और उन वकीलों के लिए भी यह लाभ देने की मांग की जो पहले पंजीकरण करवा नहीं पाए। उनमें दिल्ली में रह रहे वकीलों को भी इस योजना में शामिल करने की मांग की गयी है।

Facebook
Twitter
Whatsapp