कल्याण सिंह के स्वास्थ्य में सुधार

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp

लखनऊ, 11 जुलाई (ए)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य में निरंतर सुधार हो रहा है और उनकी सेहत पहले से बेहतर है। लखनऊ स्थित संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) ने रविवार को एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।

कल्याण सिंह (89) एसजीपीजीआई में ‘क्रिटिकल केयर मेडिसिन’ के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती हैं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है। एसजीपीजीआई ने रविवार पूर्वाह्न 10 बजे जारी बुलेटिन में कहा, ‘आज (रविवार को) कल्‍याण सिंह की स्थिति कल (शनिवार से) से बेहतर है और वह उनकी देखभाल कर रहे कर्मचारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं।’’

हृदयरोग, तंत्रिका रोग, मधुमेह रोग और गुर्दा रोग विशेषज्ञ समेत वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी है। विशेषज्ञ उनके महत्वपूर्ण शारीरिक मापदंडों पर नजर रख रहे हैं और उनकी दैनिक जांच कर रहे हैं। एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो. आर के धीमान उनके इलाज की निगरानी स्वयं कर रहे हैं। सिंह पिछले 21 जून को अनियंत्रित रक्त शर्करा और रक्तचाप आदि की शिकायत के बाद डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में भर्ती हुए थे।

संस्थान के अनुसार, कल्‍याण सिंह को तीन जुलाई की रात रक्तचाप अत्यधिक बढ़ने के कारण दिल का हल्का दौरा पड़ा, जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था। इसके बाद चार जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया

Facebook
Twitter
Whatsapp