कांग्रेस नेता के घर से नकदी और गहनों की डकैती

छत्तीसगढ़ बिलासपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बिलासपुर (छत्तीसगढ़), 13 जनवरी (ए) जिला पुलिस ने कांग्रेस नेता के घर से हथियारबंद बदमाशों द्वारा की गई नकदी और गहनों की डकैती के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बिलासपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के लिमतरा गांव में हथियारबंद बदमाशों ने आज दिन में जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के सचिव टाकेश्वर पाटले के मकान से ढाई लाख रुपए नकद और लगभग दो लाख रुपए कीमत के गहनों की डकैती की।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि आज सुबह करीब नौ नकाबपोश बदमाशों ने पाटले के मकान पर धावा बोला और कट्टे तथा चाकू से डराकर वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों के हाथ-पैर को बांध दिए और अलमारी में रखी नकदी तथा गहने लेकर कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि वारदात के दौरान कांग्रेस नेता पाटले घर पर नहीं थे।

अधिकारियों ने बताया कि घटना में पाटले परिवार के किसी भी सदस्य को चोट नहीं पहुंची है। अपराधियों की खोज में क्षेत्र में नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

FacebookTwitterWhatsapp