कार सवार पिता पुत्र को ट्रक ने मारी टक्कर, बेटे की मौत

उत्तर प्रदेश वाराणसी
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


वाराणसी ,24 दिसंबर (ए)। लालानगर टोल प्लाजा के पास रविवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से पुत्र की मौत हो गई जबकि पिता को मामूली चोट आई है। घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार कानपुर जिले के स्वरूप नगर निवासी स्वर्णजीत सिंह (50) अपने पुत्र रवि राज गांधी (29) वर्ष के साथ कार से बाबा विश्वनाथ का दर्शन के लिए वाराणसी जा रहे थे। लालानगर टोल प्लाजा के पास फास्टैग रिचार्ज न होने के कारण रवि कार से नीचे उतर कर फास्टैग रिचार्ज करने लगा। इस बीच प्रयागराज से वाराणसी की तरफ ही जा रही आलू लदी तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं बचने के प्रयास में रवि कार के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी तरफ कार में बैठे पिता को घटना में मामूली चोटें आई, लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को टोलकर्मियों ने पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए ट्रक को कब्जे में ले लिया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। कानपुर में इनका अपना कारोबार था।

FacebookTwitterWhatsapp