केरल में एक परिवार के पांच सदस्य मृत पाए गए

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

तिरुवनंतपुरम, दो जुलाई (ए) केरल में कल्लाम्बलम के समीप एक परिवार के पांच सदस्य शनिवार सुबह अपने घर में मृत पाए गए। मृतकों में दो नाबालिग बच्चे भी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि मकान का मलिक एक कमरे में फंदे से लटका पाया गया जबकि चार अन्य सदस्य जमीन पर पड़े पाए गए। ऐसा संदेह है कि उन्होंने जहर खाया था।

उन्होंने बताया कि मकान मालिक के अलावा उसकी पत्नी और दो बच्चे, एक अन्य महिला रिश्तेदार मृतकों में शामिल है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। ऐसे संकेत मिले हैं कि यह परिवार कुछ वित्तीय समस्याओं को लेकर परेशान था, लेकिन हम विस्तृत जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि इस घटना की खबर तब लगी, जब परिवार का एक करीबी रिश्तेदार सुबह उनके घर पहुंचा।

FacebookTwitterWhatsapp