कोलकाता में कोविड-19 से पुलिसकर्मी की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

कोलकाता, 18 अक्टूबर (ए) कोविड-19 के चलते कोलकाता सशस्त्र पुलिस के एक सहायक उप-निरीक्षक की रविवार सुबह मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि लगभग 55 साल के सिद्धांत शेखर डे बीते कुछ सप्ताह से कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे थे। उन्होंने यहां एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से कोलकाता में 15 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।

कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने डे के निधन पर शोक व्यक्त किया। शर्मा खुद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे।

उन्होंने लिखा, ‘कोविड-19 के चलते हमने अपने साथी एएसआई सिद्धांत शेखर डे को खो दिया। शोक की इस घड़ी में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। कोरोना से लड़ते हुए शहीद हुए डे को सलाम।’

FacebookTwitterWhatsapp