Site icon Asian News Service

खराब मौसम के कारण शुभंकर और अन्य का स्कॉटिश ओपन में लचर प्रदर्शन

Spread the love

नार्थ बेरविक (स्कॉटलैंड), चार अक्टूबर (ए) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने स्कॉटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के बारिश से प्रभावित तीसरे दौर की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में पांच ओवर 76 का स्कोर बनाया।

खराब मौसम के बावजूद शुभंकर ने 12 होल तक तीन बर्डी और तीन बोगी की थी और वह इवन पार पर थे। इसके बाद हालांकि मौसम बिगड़ गया जिसका प्रभाव उनके खेल पर भी पड़ा और अगले चार होल में उन्होंने पांच बोगी कर दी। इनमें 13वें होल में डबल बोगी भी शामिल है।

शुभंकर एक समय शीर्ष दस में थे लेकिन अंतिम क्षणों के खराब प्रदर्शन के कारण वह संयुक्त 47वें स्थान पर खिसक गये।

राबर्ट रॉक ने एक आवेर 72 का कार्ड खेला और उन्होंने अंतिम दौर से पहले दो शॉट की बढ़त बना रखी है। रॉक अभी नौ अंडर पर हैं तथा वह टॉमी फ्लीटवुड (69), इयान पॉल्टर (73), मार्कस किनहल्ट (71) और वेड ओर्म्सबाइ (69) से दो शॉट आगे हैं।

Exit mobile version