खाद व्यापारी के हत्यारोपी ने खुदकुशी की

उत्तर प्रदेश संभल
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

सम्भल (उप्र), आठ अगस्त ।सम्भल में पिछले महीने एक खाद व्यापारी की हत्या के आरोपी युवक ने शनिवार को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।

उसने अपनी पत्नी को भी गोली मार दी। उसे गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

चंदौसी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गत 30 जुलाई को खाद व्यवसाई राम अवतार दीक्षित की हत्या के वांछित आरोपी भूप सिंह (30) ने तड़के कुढ़ फतह गढ़ थाना क्षेत्र के बाबे पुर गांव में अपनी ससुराल में पहले अपनी पत्नी गीता (24) की गोली मारी, फिर खुद को भी गोली मार ली।

उन्होंने बताया कि इस वारदात में भूप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गीता गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सम्भल के जिला अस्पताल में भरती कराया गया है।

भूप सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मालूम हो कि सम्भल के चंदौसी क्षेत्र में 30 जुलाई को खाद व्यापारी राम अवतार दीक्षित की लूट के बाद हत्या की गई थी। इसमें पुलिस ने गत दो अगस्त को मुठभेड़ में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि मामले में तीन आरोपी भूप सिंह, जितेंद्र यादव और नीरज यादव वांछित थे।

FacebookTwitterWhatsapp