गोवा में जिला पंचायत के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

पणजी, पांच दिसंबर (ए) गोवा में राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को ऐलान किया कि राज्य में जिला पंचायत के चुनाव 12 दिसंबर को होंगे जबकि मतगणना 14 दिसंबर को होगी।

पणजी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए, राज्य निर्वाचन आयुक्त चोका राम गर्ग ने बताया कि तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है जो 14 दिसंबर तक जारी रहेगी।

अधिकारी ने बताया कि 50 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों में 12 दिसंबर को सुबह आठ से शाम पांच बजे तक चुनाव होगा।

उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए 1237 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। चुनाव में 203 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जिला पंचायत के चुनाव पहले मार्च में होने थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से इन्हें टाल दिया गया था।

FacebookTwitterWhatsapp