सहारनपुर, नौ अक्टूबर (एएनएस ) जिले में थाना नकुड़ के अन्तर्गत शुक्रवार को एक गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक चिकित्सक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (नगर) विनीत भटनागर ने “भाषा” को बताया कि थाना नकुड़ के अन्तर्गत ग्राम सहसपुर में चिकित्सक डॉ. अंकित को उनके क्लीनिक से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।
उन्होंने कहा कि बदमाशों ने उन पर तब हमला किया जब वह एक मरीज को देखने उसके घर जा रहे थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए।
भटनागर ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे। ग्रामीण पुलिस को सूचना देने के साथ ही डॉ. अंकित को तत्काल अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने बताया कि अंकित पिछले छह साल से गांव में अपना क्लीनिक चला रहे थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
