चीन के मुद्दे पर कांग्रेस की गलतियों को न दोहराए बीजेपी-अखिलेश यादव

उत्तर प्रदेश लखनऊ
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp


लखनऊ, 17 सितम्बर एएनएस। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और आजमगढ़ से लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने आज कहा कि चीन के मुद्दे पर बीजेपी कांग्रेस की गलतियों को न दोहराए। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘चीन के मुद्दे पर हमारा पक्ष एकदम साफ है। कांग्रेस की गलतियों को बीजेपी को नहीं दोहरानी चाहिए।’
गुरुवार को देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-चीन मुद्दे पर राज्यसभा में अपना बयान दिया है। उसी के बाद अखिलेश यादव ने यह बात कही है। रक्षा मंत्री ने आज सदन में कहा कि भारत शांतिपूर्ण तरीके से सीमा मुद्दे के हल के लिए प्रतिबद्ध है और हमने राजनयिक माध्यम से पड़ोसी देश को बता दिया है कि यथास्थिति में एकतरफा ढंग से बदलाव का कोई भी प्रयास अस्वीकार्य होगा।

FacebookTwitterWhatsapp