छत्तीसगढ़ में नौ नक्सली गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

दंतेवाड़ा , 13 सितंबर (एएनएस )। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाकर्मियों द्वारा नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और जिला पुलिस के संयुक्त दल ने शनिवार शाम को मैलवाड़ा और मोखपाल जिले के बीच स्थित जंगल से नक्सलियों को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने कहा कि गश्ती दल को देख कर नक्सलियों ने भागने का प्रयास किया लेकिन कुछ दूर तक पीछा करने के बाद उन्हें पकड़ लिया गया।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोग माओवादियों की अग्रिम इकाई दण्डकारण्य आदिवासी किसान मजदुर संगठन और जन मिलिशिया समूहों के सक्रिय सदस्य हैं।

अधिकारी ने कहा कि इन नक्सलियों को माओवादियों का प्रचार करने लिए उनके पोस्टर और बैनर लगाने का काम दिया जाता था।

इसके अलावा वे कुआकोंडा क्षेत्र में सुरक्षाबलों की आवाजाही की सूचना अपने वरिष्ठ काडर को देते थे।

अधिकारी ने कहा कि नक्सलियों पर छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp