जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में चार जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

राष्ट्रीय
Spread the love
Facebook
Twitter
Linkedin
Pinterest
Whatsapp


जम्मू , 08 नवम्बर एएनएस। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी समेत दो जवान शहीद हो गए। इस ऑपरेशन में अब तक कुल छह लोगों की जान जा चुकी है। इससे पहले भी सीमा सुरक्षा बल का एक जवान शहीद हो गए था। सुरक्षा बलों ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया गया है।
उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में 7 और 8 नवंबर की रात को नियंत्रण रेखा के पास गश्त पार्टी द्वारा संदिग्ध हलचल देखी। यहां कोई घुसपैठ की कोशिश कर रहा था।
इसके बाद आतंकी ने नियंत्रण रेखा पर तैनात सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है। उसके पास से एक एके-47 व दो बैग बरामद किए गए हैं। भारतीय सेना के अनुसार, अभी तलाशी अभियान जारी है। 

Facebook
Twitter
Whatsapp