जम्मू में दो युवा नेता भाजपा में शामिल

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

जम्मू, 29 मार्च (ए) जम्मू-कश्मीर के दो युवा नेता मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

भारतीय जनता पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने यहां पार्टी मुख्यालय पर मुनीब कुरैशी और पवन सिंह का पार्टी में स्वागत किया।

कश्मीर के निवासी और कारोबारी कुरैशी इससे पहले अपनी पार्टी में थे। वहीं, सिंह जम्मू में सीमावर्ती क्षेत्र पारगाल के रहने वाले हैं।

रैना ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हमारे लिए यह खुशी का पल है कि दो प्रमुख युवा नेता अपने समर्थकों के साथ पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं। इनके शामिल होने से पार्टी जमीनी स्तर पर और मजबूत होगी।’’

पिछले साल अक्टूबर में अपनी पार्टी में शामिल हुए कुरैशी ने इस दौरान कहा, ‘‘पिछले 70 साल में, जम्मू-कश्मीर में सिर्फ परिवार का शासन रहा। वर्तमान समय में सबसे बड़ा बदलाव ऐसे सामान्य लोगों का सशक्तिकरण है जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है और इसलिए यह वक्त… सकारात्मक बदलाव लाने का वक्त है।’’

लंदन में शिक्षा प्राप्त करने वाले कुरैशी ने जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले कई यूरोपीय कंपनियों में काम किया है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना प्रेरणास्रोत मानते हैं।

FacebookTwitterWhatsapp