जीप खड्ड में गिरी, 10 लोगों की मौत

राष्ट्रीय
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

देहरादून/पिथौरागढ़, 22 जून (ए) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में बृहस्पतिवार को एक जीप के सड़क से फिसलकर 600 मीटर गहरे खड्ड में गिरने से 10 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी ।.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया तथा मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की।.पुलिस ने बताया कि नाचनी क्षेत्र में मसूरी-होकरा मोटर मार्ग पर साढ़े सात बजे होकरा गांव के समीप हुई दुर्घटना के समय वाहन में दस व्यक्ति सवार थे और होकरा में कोकिला देवी मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे ।

हादसे की सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की दो टीम मौके पर पहुंचीं और उन्होंने गहरे खड्ड में उतरकर सभी शवों को मुख्य मार्ग तक पहुंचाया ।

हादसे का शिकार हुए लोग बागेश्वर जिले के शामा गांव से थे। इनमें एक दंपति भी शामिल था।

स्थानीय लोगों ने कहा कि बुधवार रात हुई भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा था,जिसकी वजह से यह हादसा हुआ ।

होकरा गांव निवासी सुंदर सिंह ने कहा, ‘‘कल रात भारी बारिश के कारण सड़क पर मलबा इकट्ठा हो गया था जिसके कारण सड़क पर चलने के लिए जगह तंग थी और संभवत: इसी वजह से वाहन सड़क से फिसल कर खड्ड में गिर गया

FacebookTwitterWhatsapp