Site icon Asian News Service

झारखंड में कोरोना वायरस के 145 नये मामले

Spread the love

रांची, 11 जनवरी (ए) झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी जिसके चलते राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,047 हो गयी है। वहीं, राज्य में संक्रमण के 145 नये मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,16,817 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की रविवार रात्रि जारी रिपोर्ट में बताया गया कि 1,16,817 संक्रमितों में से अब तक 1,14,302 ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 1,468 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल दो संक्रमितों की मौत हुई है जो पलामू और धनबाद के रहने वाले थे।

राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 12,316 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी जिनमें से 145 संक्रमित पाये गये। इनमें रांची में 86, पूर्वी सिंहभूम में 23 एवं धनबाद तथा बोकारो में सात-सात लोग संक्रमित पाये गये।

Exit mobile version