टीला ढहने से मिट्टी में दबकर दो मजदूरों की मौत

उत्तर प्रदेश उन्नाव
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

उन्नाव: 20 अक्टूबर (ए) उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बीघापुर क्षेत्र में रविवार को सीवर पाइपलाइन बिछाने के दौरान टीला ढहने से मिट्टी में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बीघापुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि बीघापुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर कर्ण इलाके में पाइप लाइन बिछाने के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।उन्होंने बताया कि इस घटना में शिवकुमार (50) और अवध राम (40) की मिट्टी में दबकर मौत हो गई। गणेश नामक घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp