Site icon Asian News Service

ट्रंप ने अधिकतर अमेरिकी सैनिकों को सोमालिया छोड़ने के आदेश दिए

Spread the love

वाशिंगटन, पांच दिसंबर (ए) पेंटागन ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अफ्रीकी देश सोमालिया से अधिकतर सैनिक वापस बुला रहा है।

पेंटागन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि 2021 की शुरुआत में सोमालिया से ‘अधिकतर’ अमेरिकी सैनिक और साजो सामान वापस लाए जाएंगे। वर्तमान में सोमालिया में कम से कम 700 सैनिक तैनात हैं जो आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े अन्य आतंकवादी संगठन अल शबाब के आतंकवादियों से निपटने का प्रशिक्षण स्थानीय बलों को दे रहे हैं।

ट्रंप ने हाल ही में अफगानिस्तान और इराक में अपने सैनिकों की संख्या कम करने के आदेश दिए थे और उम्मीद थी कि वह सोमालिया से कुछ या सभी सैनिकों को वापस बुला सकते हैं।

पेंटागन ने कहा कि सोमालिया में सैनिकों की संख्या कम करने का अर्थ यह कतई नहीं है कि अमेरिकी वहां आतंकवाद विरोधी प्रयासों को समाप्त कर रहा है।

उसने कहा, ‘‘इस निर्णय के परिणामस्वरूप, कुछ बलों को पूर्वी अफ्रीका के बाहर फिर से पदस्थ किया जा सकता है।’’

Exit mobile version