Site icon Asian News Service

ट्रंप ने किया ‘बड़ी धोखाधड़ी’ का दावा, कहा- उच्चतम न्यायालय जाउंगा

Spread the love

वाशिंगटन, चार नवंबर (ए) राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कई राज्यों में चल रही मतगणना के बीच दावा किया कि अमेरिकी जनता के साथ ‘बड़ी धोखाधड़ी’ की जा रही है और वह इसके खिलाफ उच्चतम न्यायालय जाएंगे।

राष्ट्रपति ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी का कोई हवाला दिये बिना कहा, ‘अचानक सब कुछ रुक गया। यह अमेरिकी जनता के साथ धोखाधड़ी है। यह देश के शर्म की बात है। हम यह चुनाव जीत रहे थे। सच कहूं तो हम यह चुनाव जीत चुके थे।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। बाइडेन 225 ‘इलेक्टोरल कॉलेज सीट’ पर जीत दर्ज कर चुके हैं जबकि ट्रंप को 213 सीटों पर जीत हासिल हुई है। विजेता को कुल 538 में से कम से कम 279 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी।

अमेरिका में चल रहे राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लकिन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन से है।

ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में अपने भाषण में कहा, ‘करोड़ों लोगों ने हमें वोट दिया है।’

उन्होंने दावा किया, ‘बेहद निराश लोगों का एक समूह दूसरे समूह के लोगों को हतोत्साहित करने का प्रयास कर रहा है। हम बड़े जश्न की तैयारी में थे। हम जीत रहे थे। लेकिन अचानक सब बदल दिया गया।’

ट्रंप ने कहा कि वह चाहते हैं कि मतदान रोका जाए। उन्होंने कहा कि वह उच्चतम न्यायालय जाएंगे।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘सच कहूं तो हम चुनाव जीत चुके थे।’

Exit mobile version