ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगाया

अंतरराष्ट्रीय
Spread the love

वाशिंगटन: सात जुलाई (एपी) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एशिया में अपने दो महत्वपूर्ण सहयोगियों जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत का शुल्क लगा दिया।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वह 1 अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे।

टैरिफ की यह नवीनतम घोषणा ऐसे समय में की गई है जब ट्रंप ने कहा कि वह सोमवार को एक दर्जन देशों के नेताओं को पत्र भेजेंगे।