ट्रक और जीप की टक्कर में दो की मौत, पांच घायल

उत्तर प्रदेश बलिया
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

बलिया (उप्र) 24 जुलाई (ए) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र के फेफना-रसड़ा मार्ग पर पियरिया गांव के पास पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से जीप की टक्कर हो जाने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी तथा नवजात समेत पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के पियरिया गांव के पास शनिवार दोपहर पहले से खड़ी ट्रक में पीछे से टाटा सफारी जीप की टक्कर हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में सविता (50) तथा चालक डब्बू (33) की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये, जिसमें एक नवजात भी शामिल है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने घायलों को वाराणसी के अस्पताल भेज दिया।

पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।

FacebookTwitterWhatsapp