ट्रक की टक्कर से महिला की मौत

उत्तर प्रदेश फतेहपुर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

फतेहपुर, 11 दिसंबर (एएनएस )। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के औंग थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि उसका पति घायल हो गया।

औंग थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) केशव वर्मा ने बताया कि दोपहर को थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग में एक ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि बाइक चला रहा महिला का पति घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि महिला की पहचान कानपुर नगर के नौबस्ता निवासी नलनेश (51) के रूप में हुई है। महिला अपने पति अशोक कुमार (55) के साथ बाइक से कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सौंह गांव एक शादी समारोह में शामिल होने जा रही थी।

एसएचओ ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया है और उसके घायल पति का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है।

FacebookTwitterWhatsapp