ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार अधिवक्ता एवं उसकी मां की मृत्यु

उत्तर प्रदेश कानपुर नगर
Spread the love

कानपुर (उप्र): सात जुलाई (ए)) नगर में सरसौल ओवरब्रिज के पास सोमवार को एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक अधिवक्ता और उसकी मां की मृत्यु हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद भागने के प्रयास में ट्रक चालक ने दो अन्य लोगों को भी टक्कर मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हालांकि, पुलिस ने उक्त ट्रक चालक को पकड़ लिया। दुर्घटना में बाइक सवार राघवेंद्र सिंह (29) और उनकी मां मुन्नी देवी (55) दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।