ट्रेन की चपेट में आ कर दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश गौतम बुद्ध नगर
Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestWhatsapp

नोएडा, 28 जून (ए) जनपद गौतम बुद्ध नगर में दो जगहों पर ट्रेन की चपेट में आ कर दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने सोमवार को बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के दनकौर रेलवे स्टेशन के पास बीती रात को राकेश कुमार (33 वर्ष) पुत्र कमल कुमार ट्रेन की चपेट में आ गए और उन की मौत हो गई। राकेश खेरली गांव के रहने वाले थे। कुमार के अनुसार, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है।

कुमार ने बताया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के छपरौला गांव के पास रविवार को वीरेश्वर शर्मा (39 वर्ष) ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बादलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच कर रही है।

FacebookTwitterWhatsapp