Site icon Asian News Service

ठंड से बचाव को लेकर जरूरत मंद लोगो में कंबल वितरण

Spread the love

गढ़वा,27 दिसम्बर एएनएस। बढ़ती ठंढ में समाजसेवियों के द्वारा लगातार जरूरतमंदों के बीच निःस्वार्थ भावना से कम्बल का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत डगर गांव में किसु केयर फाउंडेशन न्यू दिल्ली के बैनर तले वशिष्ट नरायण सिंह के सौजन्य से समाजसेवी- धनंजय सिंह व मृत्युंजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से 250 असहाय, गरीब व लाचार लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल का वितरण- डगर, हरिहर पुर, श्रीनगर व मझिगावां सहित कई गांवों के जरूरतमंदों के बीच किया गया। वहीं उक्त द्वय समाजसेवियों ने लोगों से कहा कि ठंढ तेज हो गयी है। ठंढ से लोगों को बचने की जरूरत है। साथ ही कहा कि निःस्वार्थ भावना से जरूरतमंदों को कम्बल प्रदान किया जा रहा है, ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति बढ़ती ठंढ में ठिठुरने से बचे। मौके पर- मृत्युंजय सिंह, धन्नजय सिंह, युवा समाज सेवी- अजीत कुमार सिंह, छोटन सिंह, हरेराम सिंह, दीपशिखा सिंह, आर्यन सिंह, पुनीत राम, सीताराम सहित सैकडों लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version