Site icon Asian News Service

तालिबान ने की टोलो न्यूज के रिपोर्टर की हत्या, काबुल में बेरोजगारी पर कर रहे थे रिपोर्टिंग

Spread the love


काबुल, 26 अगस्त (ए)। तालिबान ने अफगानिस्तान के प्रमुख मीडिया संस्थान टोलो न्यूज के पत्रकार की हत्या कर दी है। काबुल में बेरोजगारी और गरीबी को लेकर रिपोर्टिंग कर रहे जियार याद की तालिबानी आतंकियों ने हत्या कर दी। इसके अलावा कैमरामैन को भी बुरी तरह से पीटा गया है। जियार याद की हत्या की पुष्टि खुद टीवी चैनल ने की है। टोलो न्यूज ने इस संबंध में ट्वीट किया है।
चैनल का कहना है कि जियार और कैमरामैन काबुल के हाजी याकूब इलाके में गरीबी और बेरोजगारी के संकट पर रिपोर्टिंग कर रहे थे। इसी दौरान तालिबानी आतंकियों ने हमला किया और जियार याद की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इससे पहले जुलाई में तालिबान ने भारतीय फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की भी हत्या कर दी थी। वह रॉयटर्स न्यूज एजेंसी के लिए काम कर रहे थे। कंधार में सिद्दीकी की हत्या से तालिबान ने इनकार किया था, लेकिन कई न्यूज रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि आतंकियों ने ही उनका कत्ल किया था। 

Exit mobile version